CG – छुट्टी ब्रेकिंग : 3 दिन की रहेगी छुट्टी, जानिए कब -कब रहेगी छुट्टी…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 सितंबर को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की हैं। इसी के साथ ही 6 सितंबर को पहले से ऐच्छिक अवकाश घोषित है। इस दिन केवल ऐच्छिक अवकाश घोषित क्षेत्रों और जिलों में सेवाएं प्रभावित रहेंगी। 7 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे प्रदेश में छुट्टी रहती है।
6 सितंबर की छुट्टी में संसोधन
छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने 5 सिंतबर को ‘ईद ए मिलाद’ की सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पहले यह अवकाश 6 सितंबर को घोषित किया गया था। अब सरकार ने इस आदेश को संशोधित कर 5 सितंबर को ‘ईद ए मिलाद’ की सार्वजनिक और सामान्य अवकाश का ऐलान किया है।
6 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश
प्रदेश के कई जिलों के लिए राज्य सरकार ने 6 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश जारी किया है। ऐच्छिक अवकाश का अर्थ है कि इस दिन जिन जिलों में अनंत चतुदर्शी के अवसर पर छुट्टी निर्धारित की है, उन क्षेत्रों में ही कई सेवाएं प्रभावित रहेगी।
7 सितंबर को प्रदेशभर में छुट्टी
7 सतंबर को रविवार है। इस दिन पूरे प्रदेश में छुट्टी रहती है। साथ ही राज्यभर के सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और बैंक इस दिन बंद रहते है।
”15 अक्टूबर, 2024 द्वारा वर्ष 2025 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश की सूची में “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” हेतु दिनांक 6 सितम्बर 2025, दिन-शनिवार को अवकाश घोषित है।
राज्य शासन द्वारा दिनांक-06/09/2025, दिन-शनिवार को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, दिनांक 5 सितम्बर 2025, दिन-शुक्रवार को “ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)” के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। 6 सितम्बर 2025 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेगा।”