छत्तीसगढ़
CG छुट्टी ब्रेकिंग : इस जिले में कलेक्टर ने घोषित की स्थानीय अवकाश, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां……

सुकमा। जिले से स्थानीय अवकाश की लिस्ट जारी हुई है। कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 3 फरवरी को रामाराम मेला के मौके पर अवकाश रहेगा। वहीं 19 अक्टूबर को दशहरा महाअष्टमी के दिन छुट्टी होगी, जबकि तीसरी स्थानीय छुट्टी 11 नवंबर को भाई दूज के दिन होगी। हालांकि छुट्टी का ये आदेश ट्रेजरी और बैंक पर लागू नहीं होगा।




