छत्तीसगढ़

CG Holiday ब्रेकिंग : शुष्क दिवस घोषित, इस दिन नहीं मिलेगी शराब, सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 20 फरवरी 2025 को दूसरे चरण में मतदान होना है। इस संबंध में शुष्क दिवस व सार्वजनिक, सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत दूसरे चरण में 20 फरवरी 2025 को मतदान होना है, इसके लिए 18 फरवरी दोपहर 3 बजे से 20 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगी। उक्त अवधि में निर्वाचन क्षेत्र स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों को सील बंद करने एवं मदिरा क्रय-विक्रय मादक पदार्थों का अवैध रूप से विनिर्माण/परिवहन/संग्रहण/धारण पर पूर्णतः प्रतिबंध पूर्णतः बंद रहेगा।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत मतदान तिथि संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। जिसके लिए मतदान तिथि गुरुवार 20 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बलरामपुर क्षेत्र में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button