छत्तीसगढ़

CG – पवित्र सावन महीने में 30 जुलाई से 8 अगस्त तक लोहर्सी में शिव महापुराण कथा का आयोजन जानें कार्यक्रम से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत लोहर्सी में दिनांक 30,07,25 दिन बुधवार से शिव महापुराण कथा व पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है जहाँ 30 जुलाई से 8 अगस्त तक भगवान नीलकंठ भोलेनाथ की अनंत लीलाओ का अनुभव करने व कथा का रसपान करने दूर दूर से भक्त गण पहुंचने वाले है जहाँ रोज सुबह 10 से 11 बजे तक अभिषेक व नित्य पूजन होगा वही दोपहर 3 बजे से 6:30 बजे तक शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा यहाँ जांजगीर वाले कथा वाचक संदीप मिश्रा होंगे,यह कार्यक्रम सनातन एकता कल्याण यात्रा लोहर्सी द्वारा कराया जा रहा है जो लोहर्सी के हीं मंदिर परिसर में संपन्न होगा।

लोहर्सी सरपंच अनिल साहू नें बताया की हमारे और हमारे गाँव क्षेत्र के लोगों के लिए बड़े हर्ष की बात है की हमारे बीच पंडित प्रदीप मिश्रा आ रहें है और हम सभी गाँव वालों और क्षेत्र वालों क़ो आराध्य देव भगवान शिव जी की महिमा सुना कर हम सबको कृतार्थ करेंगे कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है और पुरे क्षेत्र वालों में शिव महापुराण कथा क़ो लेकर भारी उत्साह है और सभी पवित्र सावन महीने में होनें जा रहें इस कथा के लिए इंतजार कर रहें है।

Related Articles

Back to top button