CG- मानदेय बढ़ा : इन अधिकारियों-कर्मचारियों के मानदेय में हुई वृद्धि,जानिए कितना बढ़ा मानदेय…

CG News: रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने अब मतदाता सूची तैयार करने और पुनरीक्षण के काम में लगे सरकारी अधिकारियों को भी मानदेय देने का निर्णय लिया है। जबकि कर्मचारियों का मानदेय दोगुना करने का फैसला किया है। आयोग का मानना है कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, ऐसे में इसके लिए परिश्रम करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया मेंं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारी शामिल हैं। आयोग का कहना है कि यह मशीनरी कड़ी मेहनत करती हैं और निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदाता सूचियां तैयार करने में निर्णायक भूमिका निभाती हैं।
इसलिए, आयोग ने बूथ स्तर के अधिकारी बीएलओ और पुनरीक्षण के बीएलओ का मानदेय दोगुना करने का निर्णय लिया है। अब बूथ के बीएलओ को छह हजार की जगह 12 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि पुनरीक्षण बीएलओ को एक हजार की जगह दो हजार रुपये दिए जाएंगे।
बीएलओ पर्यवेक्षक को 12 हजार रुपये के स्थान पर 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसी तरह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 25 हजार और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 30 हजार रुपये मानदेय मिलेंगे। इन दोनों अधिकारी को पहले कोई मानदेय नहीं दिया जाता था। इससे पहले मानदेय में 2015 में भी संशोधन किया गया था।