CG – उम्मीद दिव्यांग स्कूल बरमकेला में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्मोत्सव…

उम्मीद दिव्यांग स्कूल बरमकेला में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्मोत्सव
सरिया। कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व यूँ तो भारत के सभी गांव,नगर शहरों में, मंदिरों में धूमधाम से मनाया ही गया,लेकिन विशेष बात यह है कि,उम्मीद दिव्यांग स्कूल में भी दिव्यांग बच्चों के द्वारा इस महापर्व को धूमधाम से मनाया गया यह संस्था,उन्नायक सेवा समिति के संचालक श्री सिद्धांत शंकर महान्ति के द्वारा समाज कल्याण विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार संचालित की जा रही है!
शारीरिक,मानसिक रूप से दिव्यांग लगभग 30 बच्चों की यह आवासीय पाठशाला सभी राष्ट्रीय पर्व एवं धार्मिक पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाती है! स्वतंत्रता दिवस के महापर्व को उल्लास पूर्वक संस्था में मनाने के बाद जन्माष्टमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया, बच्चों को राधा कृष्ण बनाया गया दही हंडी भी लगाई गई, भजन कीर्तन डांस, पूजा पाठ के बाद, मटकी फोड़ने की परंपरा भी निभाई गई! इस ख़ुशी के अवसर पर बच्चों के द्वारा डांस का कार्यक्रम भी किया गया, मिठाइयां बांटी गई, श्री कृष्णा जी से संस्था पर रह रहे दिव्यांग बच्चों का जीवन स्तर बेहतर हो स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसके लिए संस्था प्रमुख श्रीमती अनीता दास के द्वारा विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया गया, संस्था में रह रहे बच्चों को समान रूप से माता-पिता,पालक,गुरु,मित्र सभी रिश्तों का प्यार,समर्पण, केयर संस्था प्रमुख श्रीमती अनीता दास के द्वारा निभाया जाता है!
इस कार्य को सिर्फ अपनी जिम्मेदारी समझकर नहीं बल्कि दिव्यांगों के प्रति सेवा भाव की भावना एवं श्री राधे जी के प्रति श्रद्धा,सच्चा समर्पण एवं इंसानियत की सेवा मानकर करती हैँ!
जन्माष्टमी का यह पर्व भक्ति भाव से सरोबार रहा ,हंसी-खुशी के माहौल में इस महोत्सव पर चार चांद लगाने में स्पेशल एजुकेटर श्रीमती अनीता दास एवं पटेल जी के अलावा संस्था की अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा!