राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी प्रेमी मौके से फरार हो गया, जबकि प्रेमिका को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। यह मामला बसंत पुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के रानी सागर पारा क्षेत्र में राकेश पटेल नामक व्यक्ति के साथ शशि देवदास रहती थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध है। बीते दिनों महिला घर से कहीं चली गई थी, लौटने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आज सुबह आरोपी राकेश पटेल ने शहर के गौरव पथ में चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया।
सिरफिरे आशिक ने 9 बार चाकू से किया वार
आरोपी ने महिला पर लगभग नौ बार चाकू से वार किया है। इसके बाद महिला गंभीर अवस्था में मौके पर ही गिर गई, जिसे लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि महिला पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।