छत्तीसगढ़

CG अधीक्षिका निलंबित : गर्भवती मिली थी छात्रा, आश्रम की अधीक्षिका निलंबित,संयुक्त संचालक ने की कार्रवाई…

बलरामपुर जिले के राजपुर में पहाड़ी कोरवा कन्या आश्रम की 10वीं की छात्रा के गर्भवती होने के मामले में छात्रावास की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।

डेस्क : बलरामपुर जिले के राजपुर में पहाड़ी कोरवा कन्या आश्रम की 10वीं की छात्रा के गर्भवती होने के मामले में छात्रावास की अधीक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई लापरवाही के चलते की गई है।

ने पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर राजपुर की प्रभारी अधीक्षिका जेरमिना कुजूर ( मूल पद प्रधान पाठक ) को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।

आश्रम-छात्रावासों में निवासरत छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा शारीरिक विकास के देखरेख एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने की जिमेदारी अधीक्षिका की होती है। पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर राजपुर की प्रभारी अधीक्षिका जेरमिना कुजूर द्वारा कक्षा 10वीं में अध्ययनरत व छात्रावास निवासरत छात्रा का देख रेख व संरक्षण उचित प्रकार से नहीं किया गया। इस कारण उक्त छात्रा का प्रेम संबंध स्थापित हो गया।

इससे वह गर्भवती हो गई। प्रभारी अधीक्षिका कुजूर द्वारा अपने पदीय दायित्वों को सम्यक रूप से पालन नहीं किया गया, जो अधीक्षिका के पदीय दायित्व के निर्वहन में उनकी घोर लापरवाही को दर्शाता है। इसके मद्देनजर संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कुजूर का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामचन्द्रपुर नियत किया गया है।

Related Articles

Back to top button