छत्तीसगढ़

CG – घर जमाई ने झगड़ा कर सास और पत्नी को घर से खदेड़ा, फिर दिया इस घटिया हरकत को अंजाम……

रायगढ़। जिले में घर जमाई दामाद ने अपनी सास और पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर उन्हें घर से खदेड़कर मकान को आग के हवाले कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना में पीड़िता फुलबाई धोबा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी ग्राम तोलगे निवासी लीलाधर के साथ की है। वह अपने दामाद को अपनी देखरेख के लिए घर जमाई के रूप में रखी है। पीड़िता ने बताया कि उसका दामाद लीलाधर आए दिन उससे और उसकी बेटी के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहता है। दामाद ने मां-बेटी के साथ विवाद करने के बाद उन्हें घर से खदेड़ दिया। साथ ही घर को आग लगा देने की धमकी भी दे डाली, जिससे डरे सहमे दोनों मां-बेटी के अलावा नाती घर से भाग गए थे।

लीलाधर ने घर को आग के हवाले कर दिया। घर में आग लगने की खबर से आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का म्यार, धान के अलावा घर का अन्य सामान जलकर खाक हो गए थे।

Related Articles

Back to top button