छत्तीसगढ़
CG-मानव तस्करी : युवतियों को बहला-फुसलाकर ले गई दूसरे राज्य, फिर सौदा कर कराया ये घटिया काम, महिला तस्कर गिरफ्तार…..

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मानव तस्करी मामले में वांछित महिला आरोपी सुषमा पटेल को मध्यप्रदेश के छतरपुर से गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि सुषमा पटेल छत्तीसगढ़ की कई युवतियों को बहला-फुसलाकर दूसरे राज्यों में बेच देती थी जहां उनका जबरन विवाह कराया जाता था। इतना ही नहीं आरोपी महिला पर बलात्कार और मानव तस्करी जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त होने का भी आरोप है।
पुलिस को लंबे समय से इस आरोपी की तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर गुढियारी थाना पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश के छतरपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।