मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG- मानव तस्करी का घिनौना खेल बेनकाब : दो महिला सहित 7 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, यहां एक लाख में बेची गई युवती…..

On: June 27, 2025 7:35 PM
Follow Us:
---Advertisement---

सरगुजा। सरगुजा जिले में मानव तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर एक संगठित अपराधी गिरोह को ध्वस्त किया है। मणिपुर थाना क्षेत्र में युवती को नौकरी का झांसा देकर उत्तर प्रदेश में बेचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार आरोपी अन्य राज्यों के, जबकि तीन स्थानीय स्तर पर शामिल पाए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, चठीरमा निवासी काबिल अंसारी, उसकी पत्नी हिना, और महिला सहयोगी रामेश्वरी सोनवानी ने पीड़िता को अधिक पैसे कमाने का लालच देकर काम दिलाने की बात कही। इसके बाद युवती को उत्तर प्रदेश ले जाकर एक लाख रुपये में बेच दिया गया।

सरगुजा पुलिस को जैसे ही इस गंभीर अपराध की भनक लगी, उन्होंने तेजी से जांच शुरू कर पूरे गिरोह को ट्रेस किया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, पीड़िता से लिया गया एक मोबाइल फोन और 3100 रुपये नगद जब्त किए गए हैं।

इस मामले में जिन सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर काम करता था, और इससे पहले भी ऐसे कई मामलों में संलिप्त रहा है।

एसपी सरगुजा ने बताया कि मणिपुर थाना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी है और इससे मानव तस्करी के एक संगठित जाल को तोड़ने में मदद मिली है। आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें