CG पति-पत्नी गिरफ्तार : नकली नोटों को खपाने लगाया ऐसा तिकड़म, चालाकी देखकर पुलिस भी रह गई हैरान, कलर प्रिंटर, 1.70 लाख नकली नोट जब्त……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने नकली नोट छापने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि घर में ही दोनों नकली नोट छापते थे और फिर इन नोटों को बाजार में खपाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट छापने की मशीन और नकली नोट जब्त किया है।
दुर्ग पुलिस को थाना रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना मिली थी। पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर पहुंची और नकली नोट चलाने वाले अरूण कुमार तुरंग व पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता तुलेश्वर सोनकर 40 साल ग्राम सिलपट धमतरी ने बताया कि ये और उसकी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे। शाम लगभग 5.30 बजे एक व्यक्ति और एक महिला 60-रू का मटर और मिर्च खरीद कर 500 रूपए का नोट दिए, आरोपी को बाकी पैसे वापस किया गया और उस पैसे को अपने गल्ला में रख लिया। कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है।
तुलेश्वर ने भी अपने गल्ला को बारीकी से देखा, जिसे छुने से नकली नोट महसूस हुआ। दोनों आरोपियों ने ऐसे ही पूरे बाजार में नकली नोट खपाया था।
पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अप.क्र.-123/2025, घारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस आरोपी अरूण तुरंग एवं राखी तुरंग के विरूद्ध कायम कर जाँच में लिया गया। आरोपी अरूण कुमार तुरंग को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया कि इसने ऑन लाईन कलर प्रिण्टर, फोटो कापी व पेपर मंगाया था। 500 रूपये का फोटो कापी कर 500 रूपये का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया एवं रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। आरोपी 5200 रूपये का नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था ।
आरोपी के निवास सोनपैरी मुजगहन की तलाशी लेने पर फोटो कापी मशीन, पेपर, 1,65,300 रूपये व मौके से जब्त 5200 रूपये कुल 1,70,500 रूपये (500-200-100 रू.) के नकली नोट जब्त किये गए।
आरोपी
1- अरूण तुरंग उम्र 50 वर्ष
2- राखी तुरंग उम्र 40 वर्ष
ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, रायपुर



