CG पति-पत्नी ने मिलकर बनाया खौफनाक प्लान : पत्नी की हत्या के बाद पति का बदल गया इरादा, फिर जो हुआ…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरका जिड़गीपारा की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति और पत्नी ने कथित रूप से साथ मरने का निर्णय लिया था, लेकिन अंतिम समय में बच्चों का भविष्य सामने आने पर पति का इरादा बदल गया। इससे पहले ही वह पत्नी की हत्या कर चुका था। पुलिस ने आरोपी की पहचान रामदिल आयाम उर्फ मिथुन (30 वर्ष) के रूप में की है। मृतका उसकी पत्नी फरहारो थी।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ने तत्काल किसी को सूचना नहीं दी। लगभग दो दिन बाद, 22 जनवरी की रात, आरोपी ने खुद अपने भाई श्यामदिल आयाम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद राजपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गन्ना बाड़ी में महिला का शव पड़ा मिला। शव की स्थिति और प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ कि महिला की हाथ और पैर से गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।
घटना के बाद मृतका के पति रामदिल आयाम उर्फ मिथुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से पेट दर्द, हाथ-पैर दर्द और अन्य शारीरिक समस्याओं से परेशान था। उसने कई जगह इलाज भी कराया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। आरोपी के अनुसार, लगातार बीमारी और मानसिक तनाव के चलते उसने पत्नी के साथ मिलकर साथ मरने का फैसला किया था। इसी योजना के तहत वह पत्नी को गन्ना बाड़ी में लेकर गया, जहां उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी कहा कि हत्या के बाद जब उसने अपने आठ साल और तीन साल के दो छोटे बच्चों के बारे में सोचा, तो उसने खुद आत्महत्या न करने का फैसला किया। इसी वजह से वह जीवित रहा और बाद में अपने भाई को घटना की जानकारी दी।



