CG – गांव के आसपास नशा करते दिखे तो गुलाबी गैंग करेगी फैसला ऑन द स्पॉट शराबियों की आएगी शामत पढ़े पूरी ख़बर
नशा कारोबारियों पर नजर रखने चंद्रसाय मांझी (गुरूजी) के मार्गदर्शन मे ग्राम परसदा, सरायपाली की महिलाओं ने गुलाबी गैंग का गठन किया है*
सरायपाली क्षेत्र के ग्राम परसदा में गुलाबी गैंग द्वारा गांव में नशे का कारोबार व अन्य अवैध नशा के खिलाफ जो नशामुक्ति के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक करेगी। साथ ही पुलिस की मदद से गांव में नशे का कारोबार बंद कराएगी। इस टीम को गुलाबी गैंग नाम दिया गया है।
इसके बाद भी कुछ लोगों ने अवैध नशा कारोबार बंद नहीं किया । उन पर सख्ती बतरने के लिए गुलाबी गैंग गठित की गई है ।
ग्राम परसदा में नशाबंदी लागू होने के बाद से शराब कारोबारियों व तस्करों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि शराब पीकर बवाल करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। हर घर से शामिल महिलाओ द्वारा दिन रात पहरा देकर शराब तस्कारों को पकडऩे में पुलिस का सहयोग करेंगे। गुलाबी गैंग की मुखिया ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचते, सप्लाई करते या हंगामा करते पाया गया तो बीच चौराहे पर उसे लाठियों से पीटा जाएगा। साथ ही मुंडन कराकर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा




