CG – अवैध रूप से शराब बिक्री एवं आम स्थान पर चाकू लहराते हुए, आम जनता का भयभीत करने वाले व्यक्ति व शांति भंग करने वाले के विरूद्व की गई कार्यवाही…

अवैध रूप से शराब बिक्री एवं आम स्थान पर चाकू लहराते हुए, आम जनता का भयभीत करने वाले व्यक्ति व शांति भंग करने वाले के विरूद्व की गई कार्यवाही।
शहर के अलग-अलग स्थानो से पकड़े गये आरोपी।
01 आरोपी पर आबकारी एक्ट एवं 01 आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
अवैध शराब बिक्री करने वाले के आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी शराब एवं आम स्थान पर चाकू लहराने वाले आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चाकू किया बरामद।
नंदाई चौक में शांति भंग करने वाले आरोपी को भी किया गया गिरफ्तार।
नाम आरोपी :- 1. पीताम्बर साहू पिता स्व0 नैनदास साहू उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं0 42 राजीव नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
2. जीतेश वैदेह उर्फ डैनी पिता जीवन वैदेह उम्र 40 साल निवासी लालबाग प्रभात
नगर वार्ड नं0 24 बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
3 तामेश्वर उर्फ बबलू सोनकर पिता श्याम सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी सोनकर पारा नदाई थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना बसंतपुर क्षेत्र में असामाजिक तत्वो, शराब कोचिया एवं नशीले पदार्थाे के बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 04.03.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई, कि मोहारा बायपास सीआईटी रोड के पास 01 व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर मौके पर पहुॅचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी पीताम्बर साहू को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए आरोपी के कब्जे से 19 पौवा देशी शराब जुमला 3.240 बल्क लीटर कीमती 1710 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति सर्किट हाउस गेट के सामने आम स्थान पर हाथ में लोहे का धारदार चाकू रख कर आने जाने वाले लोगो को भयभीत कर रहा है सूचना पर मौके पर पहुॅचर आरोपी जीतेश वैदेहे उर्फ डैनी को घेराबंदी कर पकडा जाकर आरोपी के कब्जे से एक लोहेे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् आर्म्स एक्ट तहत् कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आरोपी जीतेश वैदेह उर्फ डैनी के विरूद्व थाना बसंतपुर में और भी अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
नदाई चौक में शांति भंग करने वाले बबलू सोनकर को आज धारा 170 b n s s के तहत गिरफ्तार करके माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि0 डेजलाल माण्डले, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, म0प्र0आर0 मेनका साहू, आर0 अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा, प्रवीण मेश्राम एवं मुजलाल ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।