छत्तीसगढ़

CG – प्रभारी ने किया कमाल सख्त आदेश पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पर लगा ब्रेक कोचिंए कर रहें हाय तौबा भटचौरा जाँच में पहुंची पुलिस पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी// पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा में महिला समितियों और सरपंच द्वारा अवैध शराब बेचने की शिकायत की गई थी जिस पर थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आज जांच टीम भटचौरा भेजा और महिलाओं की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं बरतने की बात थाना प्रभारी द्वारा कही गई उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में मेरे थाना क्षेत्र के किसी भी गांव में कोई भी इंसान कानून के नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसको छोडा नहीं जाएगा।

मालूम हो की पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन के आने से पहले यहाँ कई थाना इंचार्ज आए सबने कोशिश किया की किसी तरह अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए पर सफल नहीं हुए और ये गोरख धंधा दिन ब दिन बढ़ता गया और एक समय पचपेड़ी थाना क्षेत्र कों अवैध शराब बिक्री के लिए जाना जानें लगा था। और क्या युवा क्या बुजुर्ग क्या पढ़ने लिखने वाले बच्चे सभी नशे की आदि होनें लगे थे।

कैसे हुआ ये असंभव कार्य संभव…

थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने यहाँ का ज़ब चार्ज संभाला तो क्षेत्र में अवैध शराब का गोरख धंधा जम कर फल फूल रहा था क्षेत्र में कुछ गाँवों कों छोड़ कर लगभग सभी जगह अवैध रुप से शराब बेचा जा रहा था फिर अवैध शराब बेचने वालों कों समझाया गया नहीं मानें फिर धर पकड़ शुरू हुआ और अधिकांश कोचिंयों कों जेल भेजा गया कुछ बातों से मान गए फिर धर पकड़ का शिलशीला चलता रहा कही कोई ढील नहीं बरती गई दिन हो या रात कोचिंए लगातार धरे गए और जेल भेजें गए जिसके बाद सभी की समझ आ गया की अब इस क्षेत्र में शराब बेचना मतलब सलाखों के पीछे जाना ही होगा।

कोचिंयों ने बदले रास्ते…

अब स्थिति ये हैँ की जो कल तक अवैध शराब कों एक धंधा बना लिए थे और इससे खूब धन कमा रहें थे वो अब इसके नाम से हाय तौबा कर रहें हैँ ये पूछने पर की वो इस अवैध शराब के धंधे से क्यों दुरी बना रहें हैँ कहते हैँ पचपेड़ी थाना प्रभारी का सख्त आदेश हैँ जो भी अवैध शराब बेचते पाया जाएगा उसको सीधे जेल भेजा जाएगा।

100 से अधिक मामले दर्ज…

आपको बताते चलें की थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने इस बीच अवैध शराब के मामले में सेंचुरी भी पूरी कर ली मतलब 100 से अधिक लोगों कों अवैध शराब बेचने के मामले में जेल भी भेजा गया जिससे ये बात अवैध शराब बेचने वाले कोचिंयों कों समझ आ गया की अब थाना प्रभारी आक्रामक हो चुके हैँ और इस काम कों छोड़ना ही उचित हैँ।

चुनौती बना सोन और सोनसरी डेरा…

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में आज किसी से भी पूछने पर आपको पता चल जाएगा की थाना प्रभारी ने शानदार काम किया हैँ और 90% अवैध शराब बिक्री कों बंद करा दिया हैँ पर एक चुनौती आज भी बना हुआ हैँ वो हैँ सोन और सोनसरी का डेरा ये भी खौफ में हैँ अवैध शराब की सप्लाई यही से क्षेत्र में होती थी पर सप्लाई बंद हैँ किन्तु ये अब लोगों कों बैठा कर पीला रहें हैँ और यही एक मात्र जगह हैँ जिसमे पूरी तरह कण्ट्रोल नहीं हो पा रहा।

Related Articles

Back to top button