बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ में पति की बेरहमी से हत्या करवाने वाली पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी ने पति की हत्या करवाने के लिए 40 हजार में सुपारी किलर हायर किया था। आरोपियों ने पहले युवक को शराब पिलाए, फिर नशा होने पर उसे कार में डालकर रेलवे लाइन लेकर पहुंचे। यहां पर आरोपियों ने तलवार से पहले सिर को काटकर अलग किये, फिर धड़ को रेलवे लाइन के पास फेंक कर सिर को गड्ढे में दबा दिये थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों पत्नी व मामा ससुर समेत चार आरोपियों को पकड़ा हैं।
जानिए घटना
दरअसल, 11 जनवरी की सुबह 4:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम मजगांव के पास हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन के पास एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच कर जांच कार्रवाई की गई। रेलवे अपलाइन खंबा नंबर 771/23-25 के पास शव जिसकी उम्र 30 वर्ष थी। शव का सिर नहीं था और गले के भाग से कटा हुआ था।
आरोपी ने युवक की हत्या कर सिर को कहीं व धड़ को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। मृतक हल्का फीका नीला कलर का जींस पहना था और उसके दाहिने हाथ की कलाई में अंग्रेजी में G.K.JOSHI लिखा हुआ था।
थाना हथबंद में मर्ग क्र. 03/2026 एवं प्रकरण की जांच, वारदात का तरीका, पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 20/2026 धारा 103(1),238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
शव की पहचान करना बहुत कठिन
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश में साइबर सेल व थाना हथबंद की विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस के लिए सबसे बड़े चुनौती शव की पहचान करना था। केवल पहने हुए कपड़े व हाथ में गोदना के आधार पर बिना सिर के शव की पहचान करना बहुत कठिन था। शव के सिर की खोजबीन के लिए 80 की संख्या में पुलिस बल द्वारा घटनास्थल के चारों ओर लगभग 4 किलोमीटर क्षेत्र में सघन खोजबीन भी की गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया
पुलिस टीम द्वारा शव की पहचान के संबंध में आसपास गांव में पूछताछ भी की गई। व्हाट्सएप ग्रुप सोशल मीडिया, सरसदी जिलों व थाना क्षेत्र में भी शव का हुलिया प्रसारित कर पहचान की कोशिश की गई। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया गया। इसके अलावा साइबर सेल की टेक्निकल टीम के माध्यम से भी घटनास्थल के आसपास क्षेत्र का तकनीकी विश्लेषण किया गया।
पत्नी ने दी थी सुपारी
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों का अच्छा परिणाम जल्द सामने आया। घटना के बाद 4 दिन बाद मृतक की पहचान गैस कुमार जोशी पिता गोपाल जोशी 39 वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह जिला बेमेतरा के रूप में हुई। मृतक की पहचान होते ही पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक, हत्या की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान कार्रवाई प्रारंभ की गई। मुखबिर सूचना व कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए गैस कुमार जोशी की हत्या करने वाले मृतक की पत्नी व 2 सुपारी किलर सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
हत्या की ऐसे बनाये योजना
प्रारंभिक पूछताछ में सभी आरोपी गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तोआरोपियों द्वारा मृतक गैस कुमार की हत्या करने की बात स्वीकार किये। आरोपियों ने बताया कि मृतक गैस कुमार अपनी पत्नी कुसुम से आए दिन लड़ाई झगड़ा, मारपीट व अमानवीय व्यवहार करता था, जिससे पत्नी कुसुम परेशान रहती थी। मन ही मन पति को मारने की योजना बनाने लगी।
40 हजार में सुपारी किलर
इस योजना को अमल में लाने के लिए उसने अपने मामा राजेश भारती व दो अन्य सुपारी किलर को शामिल किया। आरोपीया पत्नी द्वारा इससे पहले भी सुपारी किलर को अपने पति को मारने की कोशिश की गई, लेकिन काम नहीं हुआ। इसके बाद दोनों सुपारी किलर से काम करने के लिए 40,000 में सौदा तय हुआ। इसके बाद घटना की पूरी योजना बनाकर आरोपियों द्वारा गैस कुमार की हत्या कर दिए।
पहले गला काटे, फिर सर को गड्ढे में गाढ़ दिए
पत्नी ने पति गैस कुमार को पार्टी करने के बहाने से अपने मामा के घर ग्राम दरचुरा ले गई थी। इस दौरान वहां पहले से ही दोनों सुपारी किलर दारासिंह व करन अनंत भी मौजूद थे। रात के समय सभी आरोपियों द्वारा मृतक गैस कुमार को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाया गया। गैस कुमार नशे की हालत में शो गया, तब आरोपियों द्वारा उसके साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई, जिससे वह बेहोश हो गया। सभी आरोपियों द्वारा कार क्र. CG22 G 0128 के माध्यम से गैस कुमार को उठाकर ग्राम मजगांव रेलवे लाइन के पास ले गए, जहां पर धारदार तलवार से गैस कुमार का गला काट दिए। इसके बाद आरोपियों द्वारा गैस कुमार के धड़ को रेलवे लाइन में फेंक दिए व उसके सिर को ग्राम डिग्गी में गड्ढा खोदकर दबा दिए थे। काम करने के बाद आरोपीया कुसुम द्वारा 40,000 दोनों सुपारी किलर को दिया गया।
इस अंधेकत्ल के मामले का खुलासा करने वाले एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पूरी टीम को एसपी द्वारा 5000 इनाम देने की घोषणा भी की गई। अनुसंधान क्रम में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त कार, धारदार तलवार, मोबाइल एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जब किया गया है। सभी 4 आरोपियों को आज 17.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. दारासिंह अनंत उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम डिग्गी थाना भाटापारा ग्रामीण सुपारी किलर
2. करन अनंत उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बड़े जरौद थाना भाटापारा ग्रामीण- सुपारी किलर
3. राजेश भारती उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दरचुरा थाना सिमगा – आरोपीया कुसुम का मामा
4. कुसुम जोशी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भोथीडीह थाना चंदनू जिला बेमेतरा- मृतक की पत्नी





