CG – जलगढ में एक गुट ने यूवक पर चाकू राड से किया हमला, FIR न होने पर बलौदा थाने में ग्रामीणों का बवाल पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//11 दिसंबर की रात बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम जलगढ में पंचायत चनाव की परानी रंजिश को लेकर लगभग 12-13 लोगों ने एक यवक पर चाकू, रॉड और डंडों से हमला कर दिया, जिससे युूवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों पर एफआर्डआर दर्ज नहीं किये जाने से आक्रोशित अनेक ग्रामीणों ने कल थाना बलौदा पहँचकर काफी हंगामा किया। आखिरकार एसडीओपी एवं थाना प्रभारीसरायपाली को भी वहाँ जाकर मध्यस्थता करनी पडी, तब कहीं मामला शांत हुआ।
ग्राम जलगढ निवासी भानप्रताप महापात्र ने बताया कि 11 दिसंबर की रात लगभग 12 बजे वह घर से लगी अपने किराना दकान में सो रहे थे। तभी घर की ओर से उनके भा्ई भागीरथी महापात्र उम्र 26 वर्ष की चीख सुनाई दी। जब वे पहुंचे तो देखा कि ग्राम नानकपाली निवासी लिंगराज भोर्ड, भोजराज भोर् और झिलमिला टावरपारा के आयष भो्ई, तेज भोई रिंक् भोई, प्रकाश भोई सहित 8-10 लोग घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। उनकी मां के द्वारा दरवाजा खोलते ही हमलावरों ने उनका मंह दबा दिया और घर में घुसकर भागीरथी की चाकू, रॉड और डंडों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भानप्रताप ने इस संबंध में थाना प्रभारी से शिकायत की है, जिसमें यह भी उल्लेख किया है कि मारपीट करते हुए भोजराज भोई चिल्ला कर कह रहा था कि दीपक भोर्ड से जो भी पंगा लेगा, उसका यही हाल होगा और उसके साथी वीडियो कॉल करके इस घटना को दिखा भी रहे थे। पूर्व मेंभी इस तरह से हमला किया गया था। जैसे ही वह चिल्लाये तो हमलावर मोटर सायकल में भाग गए । वहीं, जलगढ के सरपंच प्रतिनिधि लिंगराज साह ने इस हमले को पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश का परिणाम बताते हुए कहा कि दीपक भोई के पिता पंच चूनाव हार गए थे, जिसके बाद से वह परिवार से द्र्मनी रखत था। उन्होंने बताया कि बीते मई माह में उन पर भी इसी तरह चाकू, रॉड और डंडों से हमला किया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा्ई गर्ड थी। भागीरथी केपी इंटरनेशनल स्कल की बस चलाता है। ड्राइवर-कंडक्टर की तनख्वाह और दकान की बिक्री मिलाकर 18 हजार रुपये घर मेंरखे थे जिसे हमलावर ले गए। श्री साहू ने बताया कि घटना में घायल युवक को सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में प्राथमिक उपचार के बाद महासमुन्द रेफर किया गया था।




