CG – मस्तूरी भटचौरा में महिलाओं नें शराब दुकान खुलने की आशंका से शुरू किया खुल कर विरोध प्रदर्शन क्या है इसके पीछे का कारण और क्या कहते है सरपंच जानें पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भट्टचौरा में कुछ दिनों पहले महिलाओं कों किसी ने बताया है की उनके गाँव में शराब भट्ठी खुलने वाली है तब से लेकर अब तक गाँव की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है और उनका कहना है की उनकी गाँव में सब कुछ अच्छे से चल रहा है शांति से हम सब जीवन यापन कर रहें है और गाँव की सभी महिलाएं चाहते है की किसी भी कंडीशन में भटचौरा में शराब भट्ठी नहीं खुलना चाहिए जिसका विरोध सुनने मात्र से लगातार शुरू हो गया है उनका सबका मानना है की भट्ठी खुलने से युवा नवजावन पढ़ने लिखने वाले बच्चे सभी नशे की जद में लगातार आएंगे जिससे उनका भविष्य ख़राब होगा और गाँव की शांति भी भंग होंगी इसलिए सभी ग्राम वासी शराब भट्ठी का विरोध कर रहें है।
क्या कहते है सरपंच चंद्रकली शुरेश पटेल…
इस पुरे मामले में भटचौरा सरपंच ने कहा की जब से गाँव की नारी शक्ति ने इस विषय में सुना है तब से वो लगातार मेरे घर आ कर यह बात याद दिलाते है की किसी भी स्थिति में भटचौरा में शराब भट्ठी नहीं खुलना चाहिए वो कहते है इसके विरोध के लिए जिस भी अधिकारी के पास जाना पड़ेगा सभी महिलाएं जाएंगे जहाँ जहाँ इसका विरोध करना पड़ेगा करेंगे पर यहाँ भटचौरा में शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए।
क्यों हो रहा इतना विरोध…
दरअसल यहाँ लम्बे समय से अवैध रुप से शराब कोचिंयों द्वारा बेचा जा रहा था जिसको इन्ही गाँव की महिलाओं ने लगातार मेहनत मशक्कत कर बंद कराया है इन्होने अपनी आँखों से शराब के कारण गाँव में लगातार माहौल ख़राब होते देखा है इस नशे के कारण गाँव में कई बार विवाद हुई और जिससे महिलाओं कों कई प्रकार की समस्या भी होती रही रास्ते में आते जाते शराबी लगातार गाँव का माहौल ख़राब कर रहें थे वही इससे घरेलु हिंसा भी होती रही जिससे महिलाएं परेशान होती रही जिसके कारण इनके द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है।




