CG – सोनसरी में पटेल समाज के इस व्यक्ति ने मौत कों लगाया गले सुबह पेड़ पर लटकी मिली लाश जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
जोंधरा//आज सुबह-सुबह ग्राम पंचायत सोनसरी में खेत खार गोबर के लिए गए कुछ लोगों ने सोनसरी बनधाई खार परसा पेड़ पर एक बुजुर्ग की पेड़ से लटकती हुई लाश देखी इसके बाद गांव में कौतुहल मच गया गांव के अधिकांश लोग उस बुजुर्ग को देखने पहुंचे जिसकी पहचान जगदन पटेल निवासी सोनसरी के रूप में हुई है जिसकी उम्र तकरीबन 60 साल बताई जा रही है हालांकि उन्होंने अपने जीवन लीला क्यों समाप्त की कब की और कौन सी प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने फांसी के फंदे को अपनाना चुना यह तो जांच का विषय जरूर है खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग की लाश पटकू (गमछा) के बल अभी भी पेड़ पर लटकी हुई है उनके कपड़े में कुछ खून के निशान भी दिख रहे हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फांसी के दौरान उनके नाक या मुंह से ब्लडिंग हुई होगी जो कपड़े में टपका हुआ है हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगा ऐसा लग रहा है जैसे इन्होंने कुछ दिन पहले फांसी लिया है डेड बॉडी को देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना आज की शायद ही हो सकती है क्योंकि उनके हाथ पांव मुंह भी सूझ गया हैँ क्या थी मौत के पीछे की वजह कब बुजुर्ग ने फांसी लगाया और क्यों लगाया यह पुलिस जांच के बाद इस सामने आएगी। सरपंच पति तिलक मिरी ने बताया की इसकी सुचना पुलिस कों दे दी गई हैँ।




