CG – भिलाई में आयोजित देश रोग उत्सव में सांदीपनी के बच्चों की संगीत कला ने एकेडमी परिवार को किया गौरवान्वित हाशिल किया उच्च स्थान पढ़े पूरी ख़बर
मस्तुरी//नृत्याधाम कला समिती के तत्वाधान व पर्यटन मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से इंटरनेशनल कल्चरल हारमोनी की प्रस्तुती देश रोग उत्सव का आयोजन भिलाई में सम्पन्न हुआ।
05 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक एस. एन. डी. जी. एस ऑडिटोरिम सेक्टर 4 में आयोजित महोत्सव के तहत कला की विभिन्न विधा के अंतर्गत नृत्य, संगीत, वादन व चित्रकला प्रतियोगिता हुई।
उक्त प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के कलाकारों ने स्पर्धा में भाग लेकर लेकर द्वितीय स्थान अर्जित कर विद्यालय परिवार को हर्षित होने का अवसर प्रदान किया।
विद्यालय की ओर से प्रतिभागी के रूप में सांभवी नापित, समृद्धिराज, मिताली बंजारे, ऐश्वर्या राठौर व आन्या सोनी ने लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने सभी प्रतिभागियों को प्राप्त इस सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों में कला, खेल व संस्कृति के प्रति रुचि को चिन्हित करते हुए उन्हे सतत विकसित करने के लिए विद्यालय सदैव कटिबद्ध रहा है। इसके माध्यम से ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव है। विद्यालय के संगीत शिक्षक साहिल सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन व नियमित अभ्यास से बच्चों ने यह उपलब्धि प्राप्त करने में सफलता पाई।