छत्तीसगढ़

CG – एक ही परिवार के 4 लोगों के हत्याकांड में सनसनी खेज खुलासा, पड़ोसी ही निकला कातिल, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम…..

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठूसेकेला में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। मृतकों के शव घर के पीछे बाड़ी में दफन मिले जिसे देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी के तौर पर पड़ोसी लोकेश्वर पटेल को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड के आरोपी लोकेश्वर पटेल पहले भी हत्या के मामले में सजा काट चुका है और यूपी की जेल में बंद रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक बुधराम सिदार, उनकी पत्नी सहोदरा, बेटी शिवांगी और बेटा अरविंद की हत्या के पीछे जमीन विवाद और निजी रंजिश है।

मृतका ने आरोपी के बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अलावा आरोपी पर मृतक के घर के पीछे की जमीन हथियाने और धान चोरी जैसे कई मामले भी दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इस पुरानी रंजिश के चलते यह क़ातिलाना कदम उठाया। मामले की गहनता से जांच चल रही है और पुलिस जल्द ही पूरी सच्चाई उजागर करेगी।

Related Articles

Back to top button