CG – जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषि विभाग ने किसानों को निशुल्क सरसो बीज मिनीकिट का किया वितरण पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत पोड़ीखुर्द में शुक्रवार 8 नवम्बर को कृषि विभाग ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दर्जनों किसानों को निशुल्क मिनी सरसो का बीज वितरण किया। यह वितरण पंचायत कार्यालय भवन में दोपहर को किया गया। योजना के तहत प्रति एकड़ दो किलो बीज उपलब्ध कराया गया तथा इसका लाभ उठाने के लिए पंजीकृत किसानों को अपने खेतों के इंतखाब, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य बताया गया। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीकरण वाले किसान इस निशुल्क योजना से वंचित रह जाएंगे।
पोड़ी उपरोड़ा स्थित कृषि विभाग के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अखिलेश कुमार देवांगन ने बताया कि विभाग को राष्ट्रीय बीज निगम से किसानों को वितरण हेतु सरसो बीज मिला है। इस बीज को उप संचालक कृषि विभाग कोरबा के मार्गदर्शन में आरईओ (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) के माध्यम से निशुल्क रूप से वितरण कर रहे है, साथ ही किसानों को उन्नत खेती करने की सलाह भी दे रहे है। उन्होंने आगे बताया कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के किसान ज्यादातर धान की खेती करते है। किसानों का रुझान गेहूं का उपज लेने के साथ शरदकालीन सहफसली सरसो की खेती के प्रति करने के लिए निशुल्क बीज दिया जा रहा है। इस बीज की खासियत है कि इसे पानी की अधिक जरूरत भी नही पड़ती और अधिकाधिक उपज होती है। जिससे किसानों की अतिरिक्त आय बढ़ेगी। प्रभारी अधिकारी के मुताबित बीज वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही नही हो, इसके लिए वह मॉनिटरिंग कर रहे है।
पोड़ीखुर्द पंचायत कार्यालय भवन में सरसो बीज वितरण के दौरान बड़ी संख्या में किसानों को बीज मिला, जिससे उनके चेहरे पर खुशी दिखी। इस दौरान किसानों को सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर जनपद सदस्य व सभापति मत्स्य एवं पशुपालन भारत सिंह सिदार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुंती कोराम, सरपंच पोड़ीखुर्द गमलेश प्रताप सिंह, सरपंच लाद लाल बहादुर सिंह, सरपंच परला जवाहिर सिंह, मिसिया उपसरपंच सहसराम, पूर्व सरपंच मनेंद्र सिंह, किसान मित्र धनसिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र कुमार पुहुप एवं ग्राम लाद, पोड़ीखुर्द, जजगी के किसानगण उपस्थित रहे।




