CG – बारिश के मौसम में एक तरफ सांप बिच्छू का भय बढ़ा दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप ऊपर से बिजली दिखा रही भारी नखरे ग्रामीण क्षेत्रों में भारी समस्या पढ़े पूरी ख़बर
सरायपाली//नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो की बिजली समस्या कम होने का नाम ही नही ले रही है। कटौती कभी फाल्ट के नाम पर तो कभी बारिश के नाम पर हो रही है। बिजली के जिस नखरे ने लोगों को हलाकान कर रखा है। विदित हो कि विद्युत विभाग द्वारा बारिश पूर्व मेंटनेंस के नाम पर बिजली प्रदाय अवरुद्ध किया जाता रहा और लाखों की राशि खर्च की गई। लेकिन गर्मी तो गर्मी ऐन बरसात के मौसम में भी आए दिन हो रहे फाल्ट ने मेंटनेंस कार्य की पोल खोल दी है। जहां हल्की बारिश में ही बिजली सप्लाई अवरुद्ध कर दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में हालात तो काफी बुरी है तथा एक बार बिजली गई तो कई- कई दिनों तक दर्शन ही दुर्लभ हो जाते है। यह हालात वनांचल देहातों में रात के समय जमीन पर रेंगने वाले जहरीले जीव- जंतु से खतरे को और भी बढ़ा देते है। विद्युत विभाग की इस मनमानी से परेशान लोगों का कहना है कि जब ठंडी और गर्मी के मौसम में मेंटनेंस कार्य किया गया तो वर्तमान बारिश के दिनों में बार- बार बिजली गुल की समस्या से आखिर छुटकारा क्यों नही मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा समस्या रात के समय होती है, जब सोते समय बिजली गुल हो जाती है। क्योंकि बरसात का मौसम होने से जगह- जगह जल भराव हो गया है। इससे मच्छर व अन्य कीट पैदा हो गए है। रात्रि में बिजली बंद हो जाने से पंखे, कूलर नही चल पाते और मच्छर, मक्खी व अन्य कीट परेशान करते है। सबसे अधिक परेशानी बच्चों को होती है। जिन्हें जलजनित कीटों के काटने से वायरल, फोड़े- फुंसी व अन्य रोग हो रहे है। ऐसे में एक तरफ बारिश के मौसम में मच्छरों के प्रकोप तो दूसरी तरफ धूप- छांव के बीच उमस भरी गर्मी में बिजली न होने से लोगों की आफत दोगुनी कर आग में घी डालने का काम हो रहा है। बिना बिजली के रात में लोग चैन की नींद नही सो पा रहे है। विभागीय अधिकारी- कर्मचारी इतने लापरवाह है कि उन्हें जनता की तकलीफों से कोई सरोकार नही और जब जी चाहे फाल्ट-सुधार के नाम पर बिजली बंद कर दी जाती है। इससे विद्युत विभाग के प्रति लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बिजली विभाग की इस मनमानी को लेकर किसी दिन ऐसा न हो कि उपभोक्ताओं का गुस्सा ज्वालामुखी की भांति फट जाए,जिसका खामियाजा विभाग को ही भुगतना पड़ेगा। आवश्यक है कि विद्युत विभाग मिले जवाबदेही का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते हुए नगर एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली समस्या का ढंग से निदान करें ताकि बिना आंधी- तूफान वाली बारिश में उन्हें सही तौर पर बिजली मिल सके।