CG – धीरेंद्र शास्त्री की कथा में युवती ने काटी हाथ की नस, फिर जो हुआ….. महाराज बोले……

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आयोजित पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आई एक युवती ने हाथ की नस काटकर आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और युवती को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना का जिक्र करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनसे न मिल पाने के कारण युवती ने ऐसा कदम उठाया। उन्होंने इसे बेहद दुखद बताते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में इस तरह का कदम उठाना गलत है।
धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी की निजी पूजा या चमत्कार के लिए नहीं, बल्कि हनुमानजी की भक्ति और कथा के लिए आए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से संयम और समझदारी बरतने की अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है और किसी भी कारण से उसे नुकसान पहुंचाना उचित नहीं है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से सभी भक्तों से अपील की कि भावनाओं में बहकर कोई भी गलत कदम न उठाएं और समस्याओं का समाधान धैर्य और समझ से निकालें। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।



