CG – इस सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर लापरवाही, पेट दर्द होने पर लगा दिया गर्भपात का इंजेक्शन, फिर जो हुआ, परिजनों ने लगाए ये गंभीर आरोप…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बड़े सरकारी अस्पताल सिम्स में इलाज के नाम पर चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। जहां एक महिला मरीज गिरिजा ने आरोप लगाया है कि उसे गलती से गर्भपात का इंजेक्शन दे दिया गया, जिससे उसके पांच महीने के शिशु का गर्भपात हो गया। गिरिजा के मुताबिक, यह इंजेक्शन दूसरी गर्भवती महिला, कविता के लिए था, लेकिन लापरवाही के कारण उन्हें लगा दिया गया। इस घटना के बाद मरीज और उसके परिजनों ने सिम्स हॉस्पिटल के महिला डॉक्टरों के खिलाफ एमएस से शिकायत दर्ज कराई है।
दूसरी ओर, सिम्स हॉस्पिटल के एमएस डॉ. लखन सिंह और महिला विभाग की एचओडी डॉ. संगीता जोगी ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीज को पहले ही ब्लीडिंग की समस्या थी, इसलिए उसे कोटा से सिम्स रेफर किया गया था। हालांकि, एमएस ने गलत इंजेक्शन लगाने के आरोपों की जांच कराने की बात कही है। मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगा रहे है।