छत्तीसगढ़

CG – इस मॉल के क्लब में पुलिस की रेड, नशे में झूम रहे थे युवक-युवतियां, तभी अचानक आ धमकी पुलिस, नशे में धुत लड़के-लड़कियां पीछे के दरवाजे से भागे…..

दुर्ग। सरकार ने अवैध रूप से शराब परोसने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस के नजर में ऐसे रेस्टोरेंट और बार भी है जो तय समय के बाद भी शराब परोस रहें है। इसी सिलसिले में पुलिस ने भिलाई के सूर्या मॉल के लिस्टोमिनिया क्लब में छापेमारी की है।

बताया जा रहा है कि, पुलिस जैसे ही लिस्टोमिनिया क्लब पहुंची, वहां जाम छलका रहें ग्राहकों में हड़कंप मच गया। नशे की हालत में युवक-युवतियां मॉल के पीछे हिस्से से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने क्लब की वीडियोग्राफी कराई और क्लब को नोटिस भी जारी किया।

बता दें कि, शहर में 11 बजे तक ही क्लब संचालित करने का परमिशन है बावजूद कई जगहों पर 11 बजे के बाद भी शराब पिलाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button