छत्तीसगढ़
CG – इस गांव में बढ़ा इस बीमारी का प्रकोप, 20 से अधिक पीड़ित, 3 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप….

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में अकलतरा विकासखंड के अकलतरी गांव में डायरिया का प्रकोप फैल रहा है। यहां 20 से अधिक लोग पीड़ित हैं। वहीं अब तक तीन पीड़ितों की मौत हुई है। गांव में डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर मरीजों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है।
गांव में डायरिया फैलने का कारण अज्ञात है। स्वास्थ्य विभाग की टीम और पीएचईके अधिकारी डायरिया फैलने की वजह जानने में जुटे हैं। गांव के पानी की जांच करने सैंपल भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के इलाज में जुटी है। वहीं गंभीर मरीजों को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा रहा है।