CG – इंस्टाग्राम में दोस्ती कर युवती को फंसाया प्रेम जाल में, अश्लील वीडियो रिकार्ड कर मांगा 1 लाख…रूपये नहीं मिले तो की ये घटिया हरकत…फिर जो हुआ….

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से पकड़ा है। आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर जशपुर की युवती से दोस्ती की। फिर प्यार करने का झांसा देकर युवती का अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रूपये की मांग की। लड़की ने रूपये नहीं दिये तो आरोपी ने वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर दिया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा गया है।
दरअसल, 18 जुलाई को थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक पीड़िता ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान कंवलजीत उर्फ गुरदित सिंह से हुई थी। पिछले एक माह से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। दोनों वीडियो कॉल पर भी बातचीत करते थे। इस दौरान ही आरोपी कंवलजीत ने पीड़िता को गुमराह करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। 18 जुलाई को कंवलजीत सिंह ने पीड़िता के वाट्सअप पर अश्लील वीडियो भेजकर एक लाख की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने जब रुपए देने से मना किया तो आरोपी कंवलजीत सिंह ने प्रार्थिया के फेसबुक को हैक कर स्टोरी में अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।
आरोपी की हरकत से परेशान पीड़िता ने थाने में शिकायत की। थाना कुनकुरी में आरोपी कंवलजीत सिंह के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 506,384 व सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम की धारा 67,67(ए)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया।
पुलिस ने आरोपी कंवलजीत की फेसबुक/ इंस्टाग्राम आईडी व मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि उक्त आरोपी कंवलजीत सिंह दिल्ली में है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दिल्ली भेजा गया। पुलिस की टेक्निकल टीम व मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुनानक नगर, थाना तिलक नगर दिल्ली से आरोपी कंवलजीत सिंह को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को भी पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है।
आरोपी है अत्यंत शातिर
आरोपी कंवलजीत सिंह अत्यंत शातिर था। पूर्व में भी जशपुर पुलिस की टीम आरोपी की पता साजी हेतु दिल्ली भेजी गई थी। मगर वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे जशपुर पुलिस को उसे ट्रेस करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा उसे लगातार ट्रेस किया जा रहा था। अंततः जशपुर पुलिस को आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह को दिल्ली के गुरुनानक नगर से हिरासत में लेने में सफलता मिली।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी ने अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।