छत्तीसगढ़

CG – इंटर बिल्हा चैंपियंस ट्रॉफी सीजन 2 का शानदार आगाज पहला दिन बिल्हा एवेंजर के नाम बीईओ खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन करते दिखें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//बिल्हा ब्लॉक के शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं शिक्षकों का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल के बेस बाल मैदान में किया जा रहा है। पहले मैच में बिल्हा अवेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 112 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। स्कोर का पीछा करते हुए बिल्हा हंटर की टीम निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पाई इस तरह से बिल्हा अवेंजर्स की टीम 10 रन से मैच जीत गई इस मैच में मुकेश कश्यप को उसके ऑलराउंड परफॉर्मेंस 29 गेंदों पर 64 रन एवं 1 विकेट के आधार पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच बिल्हा ब्लास्टर वर्सेस बिल्हा वॉरियर्स के बीच में खेला गया जिसमें बिल्हा वॉरियर्स ने मैच को एक तरफ करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की इस मैच में सौरभ मजूमदार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

तीसरा मैच बिल्हा ब्लास्ट वर्सेस बिल्हा अवेंजर्स के बीच में हुआ जिसमें बिल्हा अवेंजर्स ने 70 रनों के लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर पांच ओवर में हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। शनिवार के दिन का अंतिम मैच बिल्हा हंटर वर्सेस बिल्हा वॉरियर्स के बीच में खेला गया जिसमें बिल्हा हंटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन का लक्ष्य निर्धारित किया निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए बिल्हा वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाया।इस तरह बिल्हा हंटर ने 32 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

पहले दिन के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कौशिक,पलक जयसवाल, डॉ सुरेश शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी, अभ्युदय तिवारी आदि उपस्थित थे।
आयोजन समिति की ओर से आसिफ अली, देव रूद्रकर और अख्तर खान ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य है शिक्षकों के बीच में आपसी मेलजोल को बढ़ाना साथ ही हमारे शिक्षक जो अपने-अपने काम में हमेशा व्यस्त रहते हैं उन्हें भी खेलने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ताकि उनके अंदर का खिलाड़ी हमेशा जीवित रहे। आयोजन का यह दूसरा वर्ष है पिछले वर्ष भी हम लोगों ने शानदार टूर्नामेंट का आयोजन किया था और इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन पूरी तरह से समस्त शिक्षकों के सहयोग से आयोजित होता है जिसमें न्यूट्रा बी एनर्जी ड्रिंक के ऑनर सृजन जयसवाल जी, निहारिका बूटी पार्लर का विशेष सहयोग रहता है।

Related Articles

Back to top button