CG – IPS रतनलाल डांगी यौन उत्पीड़न मामले में नया मोड, आरोप लगाने वाली महिला के परिवार ने किए होश उड़ने वाले दावे, बोले- ‘पुरानी आदत है झूठ बोलने की’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों में अब नया मोड़ आ गया है। दरअसल, जिस महिला ने रतनलाल डांगी पर आरोप लगाए थे, उसी के परिवार के सदस्य अब उसके खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। महिला की बड़ी बहन और जीजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन के लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी परिवार के लोगों पर ऐसे ही आरोप लगा चुकी है।
महिला की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी छोटी बहन का व्यवहार लंबे समय से विवादित रहा है। उन्होंने कहा, “वह पहले हमारे पिता और मेरे पति पर भी गलत आरोप लगाकर परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर चुकी है।” परिवार का यह भी दावा है कि महिला कई बार धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसी गतिविधियों में संलिप्त रही है।
आरोप लगाने वाली महिला के जीजा ने कहा कि उनकी बहन अब एक ईमानदार अधिकारी को फंसाने की कोशिश कर रही है। उनके मुताबिक, “वह पहले भी पारिवारिक विवादों में पैसे की मांग के लिए झूठे आरोप लगाती रही है, और अब उसने आईपीएस रतनलाल डांगी को निशाना बनाया है।” उन्होंने यह भी बताया कि महिला के खिलाफ पहले से कई शिकायतें दर्ज हैं, जिनकी जांच इस प्रकरण से जोड़ी जा सकती है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस विभाग में कार्यरत एक एसआई की पत्नी ने आईपीएस रतनलाल डांगी पर सात साल तक यौन और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला ने कहा था कि डांगी ने उसे धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
इधर अपने बचाव में रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए डीजीपी को शिकायत दी थी। अपने बयान में उन्होंने कहा कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर बदनाम करने की कोशिश कर रही थी। डांगी ने यह भी बताया कि महिला ने उन्हें जहर देने की धमकी दी थी और वीडियो कॉल के जरिए निगरानी रखने की शर्त रखी थी।
बता दें कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आईजी आनंद छाबड़ा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस जांच में डीआईजी मिलना कुर्रे सहित महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके। जांच प्रक्रिया के तहत सबसे पहले शिकायतकर्ता महिला का बयान दर्ज किया जाएगा, उसके बाद आईपीएस रतनलाल डांगी से पूछताछ की जाएगी।



