छत्तीसगढ़

CG – मेरे खिलाफ की जा रही है भ्रामक प्रचार – संग्राम सिंह राणा

मेरी जीत मतदाताओं का विश्वास एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ठ नेताओ के आशीर्वाद एवं प्रयास से जीत का श्रेय जाता है – संग्राम सिंह राणा

मेरे खिलाफ की जा रही है भ्रामक प्रचार – संग्राम सिंह राणा

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित पार्षद संग्राम सिंह राणा ने कहा कि मेरी जीत मतदाताओं का विश्वास एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद एवं प्रयास से जीत का श्रेय जाता है।मीडिया और सोशल मीडिया में कुछ इस तरह के विषय प्रसारित किया जा रहे हैं इसके बारे में मैंने कुछ कहा ही नहीं है और इसके साथ ही मेरी पार्टी के प्रति जो निष्ठा है उस पर प्रश्न लगाया जा रहा है जो अनुचित है।

इस पूरे भ्रामक प्रचार से मेरे भावनाओं को आहत पहुंचा है। जिस तरह की बातें कही जा रही है जिसे मीडिया व सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है इस तरह के भ्रामक प्रचारकों से मैं अपने आप को दूर रखता हूं।

नगर निगम चुनाव में पार्टी के प्रति जनमानस से मिले ऐतिहासिक जनादेश के लिए मैं सबके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं समभाव से वार्ड के विकास के लिए तत्पर रहूंगा, वार्डवासियों के प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा कि मुझे अपना जनमत देकर वार्ड में सेवा करने का मौका दिया है।

Related Articles

Back to top button