CG – सुर्खियों से नहीं हट रहा सोन कभी शांति के लिए जाना जानें वाला गाँव अब आवास भ्रष्टाचार मनरेगा जाँच स्कूल आंगनबाड़ी और रोड को लेकर चर्चा में जानें पूरी बातें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//अगर हम आपको ना भी बताए की यह गाँव सोन बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील में पड़ता हैँ फ़िर भी कुछ लोंग जान जाएंगे की यह वही गाँव हैँ जो आए दिन मिडिया में छाया हुआ हैँ जहां कुछ महीने पहले आवास में हितग्राहियों से लेन देन को लेकर पुलिस केस हुआ था वो मामला शांत भी नहीं था की मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठने लगी थी जिसकी जाँच भी होनें वाली थी पर हुआ की नहीं ये जानने योग्य बातें हैँ इसके बाद यहाँ पंचायत चुनाव हुआ जहां नवनिर्वाचित सरपंच नें पदभार संभाला फ़िर जमकर अवैध शराब का मामला उछला छापेमारी भी खूब चला फ़िर अचानक छापेमारी बंद हो गई जिसकी शिकायत एसपी बिलासपुर से भी किया गया और लगातार पुलिस और आबकारी की टीम द्वारा जाँच किया जा रहा हैँ अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ा भी जा रहा हैँ फ़िर आंगनबाड़ी का मामला आया जहां समय से पहले बंद करने का आरोप दो केंद्रों के कार्यकर्ता और साहईका पर लगा इससे पहले यही के स्कूल में शिक्षिका पर भी आरोप लगा था की उनके द्वारा बच्चों से काम कराया जा रहा जिस पर कार्रवाई भी हुआ इसके बाद एक मामला और हैँ जो गाँव के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या हैँ वो हैँ यहाँ पहुंचने वाली रोड जो जैसे पहले था आज भी वैसा ही हैँ गाँव का सरपंच कोई भी बनें पर रोड में अभी तक सुधार नहीं हुआ हैँ जिसको लेकर ग्रामीण समय समय पर आवाज बुलंद करते रहते हैँ, इन सभी बातों से किसी का कुछ बिगड़े ना बिगड़े पर गाँव पुरे क्षेत्र में बदनाम हो रहा हैँ यहाँ सरपंच कोई भी रहें पर यह बदनामी लगातार बढ़ती जा रही हैँ कोई भी सरपंच गाँव को बदनाम होनें से रोक नहीं पा रहा समस्या स्कूल की हो,आवास में भ्रष्टाचार की हो,मनरेगा की हो,आंगनबाड़ी की हो या रोड की हो,पर कोई फेमस हो ना हो गाँव जरूर यहाँ होनें वाली अनियमित्ता को लेकर बदनाम हो रहा हैँ देखना होगा कब तक ग्राम पंचायत सोन में ऐसी दाग लगते रहेगा कब तक यह गाँव बदनाम होते रहेगा और कब इस गाँव को सँभालने वाला आएगा जहाँ से गाँव की बदनामी अनियमित्ता ख़तम होंगी देखने वाली बात होंगी।