CG – नहीं थम रहा धर्मांतरण का खेल : प्रार्थना सभा की आड़ में कराया जा रहा था ये काम, दो पादरी समेत 6 पुलिस हिरासत में…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में धर्मांतरण की शिकायत मिलने के बाद हिंदूवादी संगठन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मामले में दो पास्टर समेत करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।
प्रार्थना सभा के आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था और वहां मौजूद लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार, अटल आवास में दो अलग-अलग स्थानों पर धर्मांतरण की गतिविधियों की शिकायत मिली थी। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फिलहाल, सरकंडा पुलिस ने पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि हिंदू संगठन की ओर से एक टेलीफोनिक सूचना दी गई थी कि अटल आवास के पास एक ऊपरी माले के कमरे में प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही है, जिसमें हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई प्रार्थना कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया जाकर कुछ पास्टर लोगों को पूछताछ की गई है जिनके द्वारा प्रार्थना करना स्वीकार किया है और अभी पूछताछ की जा रही है। बाद तस्दीक के रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।