CG – काबिल ए तारीफ़ : छत्तीसगढ़ के इन गांवों में नशा और जुए पर प्रतिबंध, मोबाइल में गेम भी नहीं खेल पाएंगे बच्चे, ग्रामीणों ने इस वजह से लिया निर्णय…..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बगदई गांव में काबिल ए तारीफ़ फैसला लिया है। उन्होंने नशा, जुआ और बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अवैध शराब बेचते पाए जाने और मोबाइल पर गेम खेलते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
दरअसल, गुरुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बगदई गांव में ग्राम विकास समिति की बैठक हुई। इस बैठक में 200 से ज्यादा ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि गांव में किसी भी तरह का नशे का अवैध कारोबार सहन नही किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मती से गांव में नशा, जुआ और बच्चों के मोबाइल पर गेम खेलने पर प्रतिबंध का निर्णय लिया गया।
बख्से नहीं जाएंगे अवैध शराब बेचने और गेम खेलने वाले
इसके अलावा अवैध शराब बेचने वालों को बख्सा नहीं जाएगा, उनपर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगा। इतना ही नहीं शराब पीकर हुड़दंग मचाने या फिर बच्चों को मोबाइल पर गेम खेलते पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब की कोई अवैध बिक्री नहीं हो रही है। फिर भी बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले से न सिर्फ गांव के बुजुर्ग नशे से दूर रहेंगे बल्कि युवाओं और बच्चों को भी इससे दूर रखा जा सकता है। इसी के साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अगर किसी को नशे की लत लग जाती है तो उसे छोड़ना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में बच्चों और युवाओं को पहले से ही इससे दूर रखा जा रहा है।



