CG – संविधान दिवस पर मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन बताई गई यह बातें जानें पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे एन एस एस के छात्र छात्राओं के साथ साथ स्कूल स्टॉफ और सभी विद्यार्थी शामिल रहें जहाँ संविधान द्वारा मिलें अधिकारों की चर्चा हुई और सभी विद्यार्थियों कों इससे जुड़ी अधिकारों की जानकारी दी गई वही स्कूल प्रिंसिपल नें सभी कों सम्बोधित करते हुए बताया की संविधान हमें 6 मौलिक अधिकार देता है, लेकिन साथ ही यह हमें हमारे 11 मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। जिस तरह हमें स्वतंत्रता का अधिकार है, उसी तरह हमारा यह कर्तव्य भी है कि हम देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें तथा राष्ट्रीय संपत्ति का सम्मान करें। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारा संविधान एक ‘जीवंत दस्तावेज़’ है। संविधान भारत का सर्वोच्च कानून है। यह एक लिखित दस्तावेज़ है जो सरकार और उसके संगठनों की मूलभूत संहिता, संरचना, प्रक्रियाओं, शक्तियों और कर्तव्यों तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों का निर्धारण करता है। भारत का संविधान सर्वोच्च कानूनी दस्तावेज़ है जो सरकार के सिद्धांतों, शक्तियों और ज़िम्मेदारियों को परिभाषित करता है । 26 जनवरी 1950 को लागू होने के बाद, इसने भारत को एक संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया।


