छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर अतिथि होटल के पीछे निवासी के जमीन पर गुंडों ताकत के दम पर जबरन अवैध कब्ज़ा कर तहसील जगदलपुर के अवैध घर निर्माण के रोक का आदेश के बाद भी किया भूमि पर घर निर्माण : नरेन्द्र भवानी /संस्थापक छ. यु. मंच

जगदलपुर अतिथि होटल के पीछे निवासी के जमीन पर गुंडों ताकत के दम पर जबरन अवैध कब्ज़ा कर तहसील जगदलपुर के अवैध घर निर्माण के रोक का आदेश के बाद भी किया भूमि पर घर निर्माण,बेहद दूरभाग्य पूर्ण गैर कानूनी कृत्य पीड़ित को जिला प्रशासन दिलाए न्याय जबकि पीड़ित हर जिम्मेदार अधिकारी का खटखटा चूका दरवाजा आज तक नहीं मिला न्याय क्यूँ – नरेन्द्र भवानी /संस्थापक छ. यु. मंच

जगदलपुर। मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने बयान जारी कर बताया है की जगदलपुर के अतिथि होटल के पीछे निवासी लगभग 55 वर्ष बुजुर्ग एलविन की दर्द भरी सच्ची घटना पर उन्हें न्याय दिलाने की ओर एक कदम पर उनके शिकायत अनुसार यह है की, एलविन का हक का भूमि पर उनके सामने उनके भूमि को खिंचकर गुंडागर्दी कर उनके भूमि पर कब्ज़ा जबरन दादगिरी के दम पर करके जबर्दस्ती आनन फानन मे शिट मकान बना दिया गया।

जबकि तहसील जगदलपुर का शासकीय आदेश अवैध निर्माण की रोक का आने पर भी यह कब्ज़ा करने वाला दबंग लोग पीछे नहीं हटे और पुरे नियमो को ताक मे रखकर पीड़ित का भूमि पर कब्ज़ा कर आखिर कार घर बनाके अपने नाम से बिजली व नल कनेक्शन भी जुगाड़ के दम पर लगा के कब्ज़ा कर लिए और पीड़ित को फर्जी खरीदी बिक्री के नाम पर फसा कर जेल भेजा गया।

हालाकी बादमे मान. न्यायालय ने पीड़ित एलविन को बाइज्जत बरी किया गया किन्तु जब तक पीड़ित बहार आते तब तक दबंगो द्वारा उनकी भूमि पर कब्ज़ा करके घर का निर्माण कर लिया गया था ! और जिसने यह घर निर्माण किया था निवासी धरपूरा श्री अंग्निहोत्री जब श्री एलविन फसाए हुवे केस से जीत गए तब अग्निहोत्री कब्जे किये गए घर को खाली कर भाग खड़ा हुवा,और फिर क्या एक बला ख़त्म तो दूसरा बला पीड़ितों के ऊपर आन पड़ी, यहकह कर की ठीक है हम यह कब्ज़ा खाली कर रहे है किन्तु कब्जे के दौरान हमने यहाँ घर व अन्य निर्माण व व्यवस्थाओ पर खर्च 21 लाख रुपय किये है, यह राशि दीजियए नहीं तो यह घर खाली नहीं होगा कहकर दुबारा से शहर के जाने माने अधिवक्ता द्वारा इनके भूमि के गेट पर अपना नाम का नेम प्लेट लगा फिर से कब्ज़ा कर लिया गया और वहां उस घर को किराया से दें दिया गया और इस तरह से पीड़ित को अपने ऊपर अत्याचार होता देख सहने के अलावा और कोई रास्ता बचता नहीं।

मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने आगे कहा है की पीड़ित एलविन जी मसीही समाज के सदस्य भी है जब यह बुजुर्ग हमारे कार्यालय अपनी शिकायत लेकर आए हमने इनकी शिकायत को संज्ञान मे लेकर इस पर पड़ताल शुरु की तो पता चला यह घटना लगभग 3-4 साल पहले बिलकुल फ़िल्मी स्टाइल मे हुवा पहले तो एलविन को यही भूमि खरीदी बिक्री के नाम पर फसाया गया, फिर उसके बाद कई सारे गुंडों का साहरा लेकर यह भूमि को कब्ज़ा किया गया डराया धमका उसके बाद नियमो को लांगते हुवे उस भूमि पर अवैध निर्माण किया गया और जब अवैध निर्माण करने वाला का सभी आरोप झूठा साबित हुवा मान. न्यायालय ने एलविन को बाइज्जत बरी किये गए तब अग्निहोत्री यह भूमि को खाली कर भाग खड़ा हुवा और उसके बाद अचानक से उन्ही के अधिवक्ता द्वारा यहकहकर दुबारा उस भूमि को कब्ज़ा कर लिए की इस भूमि पर घर निर्माण व अन्य कामो पर 21 लाख खर्चा हुवा है 21 लाख वापस करो तब कब्ज़ा खाली कर देंगे,यह कैसा कथन यक कैसा कृत्य, किसने कहा था कब्ज़ा करो, किसने कहा था वहा निर्माण समेत अन्य काम कर खर्चा करो, किसने कहा था कानून हाथ मे लो और अब ऐसे खर्च के नाम पर बेबस पीड़ित का हक का भूमि पर कब्ज़ा बेहद दुःखद अशोभनीय है।

भवानी ने आगे कहा है की एलविन जी के साथ बहुत दुःखद व अमानवीय कृत्य हुवा है इस बुजुर्ग अवस्था मे उनके साथ अन्याय हो रहा है,ऐसा एक दफ़्तर नहीं जहां पीड़ित ने न्याय के लिए अपना शिकायत दर्ज ना करवाया हो,बावजूद आज तीन से चार वर्ष होने को है कोई न्याय नहीं मिला, कोई कार्यवाही नहीं हुई क्यूँ, छत्तीसगढ़ युवा मंच संघठन जल्द ही मामले मे बस्तर जिलाधिकारी जी से मुलाक़ात कर मामले मे तत्काल जांच कर न्याय दिलाने की करेंगे अपील ताकि पीड़ित को मील सके।

Related Articles

Back to top button