छत्तीसगढ़

CG – जगदलपुर के सिंगर-राइटर गौरव कुमार साव ने रिलीज़ किया नया गाना “Baarish”…

जगदलपुर के सिंगर-राइटर गौरव कुमार साव ने रिलीज़ किया नया गाना “Baarish”

जगदलपुर। जगदलपुर (छत्तीसगढ़) के गौरव कुमार साव एक स्वतंत्र सिंगर-सॉन्गराइटर हैं, जो अपनी कहानियों और जज़्बात को संगीत के ज़रिए बयां करते हैं।

जगदलपुर के उभरते हुए सिंगर-राइटर Gaurav Kumar Sao ने अपना नया गाना “Baarish” रिलीज़ किया है। यह इस साल का उनका छठा गाना है। युवा कलाकार गौरव कुमार साव ने ही 300 से ज्यादा बच्चो को लेकर बचपन सांग बनाया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इससे पहले वो कोरोना वारियर्स, माँ, नया हिंदुस्तान जैसे टॉपिक पर लोगो साथ गाना बना चुके हैं जिनको लोगो का बहुत प्यार मिला हैं।

इससे पहले गौरव इस साल “Teri Har Baat”, “Teri Kami Hai”, “Tum Juda Ho Gaye”, “Tu Hi Tu” और “Teri Kami Hai 2.0” जैसे गाने रिलीज़ कर चुके हैं।

Baarish सिर्फ़ एक गाना नहीं है, बल्कि एक एहसास है जो आपको उस इंसान की याद दिलाता है जिसकी कमी बारिश की हर बूंद में महसूस होती है।

हर गाना मेरे जीवन का एक अध्याय होता है। ‘Baarish’ मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि यह उस खालीपन को बयां करता है इसके बोल और धुन मिलकर एक ऐसी कहानी कहते हैं, जिसे हर श्रोता अपने दिल से जोड़ सकता है।

गौरव कुमार साव अपने हर गीत में स्टोरीटेलिंग और भावनाओं की गहराई लेकर आते हैं। “Teri Har Baat”, “Teri Kami Hai”, “Tum Juda Ho Gaye”और “Tu Hi Tu” जैसे गानों के बाद “Baarish” उनकी संगीत यात्रा का एक नया और खूबसूरत पड़ाव है।

“Baarish” को उनके खुद के रिकॉर्ड लेबल “Gaurav Kumar Music” से 19 तारीख को रिलीज़ किया गया। यह गाना अब सभी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स Spotify, JioSaavn, Apple Music, Amazon music, YouTube, Facebook और Instagram पर उपलब्ध है।

गौरव का कहना है कि “एक गाना बनाने में लंबा समय लगता है क्योंकि हर गाना कलाकार के गहरे जज़्बात से जुड़ा होता है। मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि गानों में कहानी के ज़रिए भावनाओं को महसूस कराया जाए।”

अपनी म्यूज़िक जर्नी में अब तक उन्होंने Romantic Pop, Pop Rock Fusion, Heartbreak EDM, Modern EDM और Dance Pop जैसे कई जॉनर को एक्सप्लोर किया है। गौरव मानते हैं कि “संगीत कभी एक ही दायरे में सीमित नहीं होना चाहिए, कलाकार को क्रिएटिव रहने की पूरी आज़ादी होनी चाहिए।”

गौरव कुमार साव के सभी गाने आप उनके Spotify प्रोफ़ाइल (Gaurav Kumar Sao), Apple Music और YouTube पर सुन सकते हैं।

‘Baarish’ अब सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। गौरव कुमार साव के साथ इस बारिश के मौसम का जादू महसूस करें।

Related Articles

Back to top button