छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी क्षेत्र के इन गाँव वालों के लिए गुड़ न्यूज़ शुरू हुआ रोड़ निर्माण का कार्य जल्द होंगी इनकी सड़क की समस्या दूर जानें पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले गाँव धनगवां ओखर गिधपुरी बहतरा मचहा खपरी (ओ) में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई हैँ मल्हार से धनगवां होते हुए भटचौरा पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैँ जिसके लिए पी डब्लू डी विभाग नें रोड़ के दोनों ओर जे सी बी से साफ सफाई करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया हैँ और कुछ दिनों में इस रोड़ का नए सिरे से डामरीकरण भी शुरू हो जाएगा। बताते चलें की क्षेत्र में रोड़ की समस्याओं कों लेकर लगातार ग्रामीण मुखर हो रहें थे कई बार बड़ी चक्काजाम करने की ग्रामीण तैयारी भी कर लिए थे पर शासन प्रशासन नें जनप्रतिनिधियों और गाँव वालों से बात कर के स्थिति कों संभाल लिया था और जल्द रोड़ की समस्या दूर करने अधिकारीयों नें आश्वासन दिया था और अब कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया हैँ जिससे इस क्षेत्र के दर्जनों गाँव वालों कों मस्तूरी या मल्हार पहुंचने में सहूलियत होंगी बताते चलें की रोड़ की स्थिति दयनीय होनें के कारण लोगों कों अनचाहे दुर्घटना का शिकार होना पड़ता था कुछ समय के यात्रा में लम्बा टाइम लगता था ऊपर से धूल डस्ट से लोंग परेशान थे जिससे विद्यार्थी ब्यापारी मरीज बच्चे बूढ़े सभी प्रभावित हो रहें थे पर अब सभी चैन की सांस लेंगे और इनकी सभी की समस्या दूर होंगी।

ज्ञात हो की मस्तूरी विधानसभा में ऐसे कई रोड़ सड़क हैँ जिसकी स्थिति अभी भी दयनीय बनी हुई हैँ और जिसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एंडी चोटी का जोर लगा रहें हैँ की किसी तरह उनके क्षेत्र का जो सड़क लम्बे समय से दुर्गति से बेहाल हैँ उसका नए सिरे से निर्माण हो और लोंगो कों इस समस्या से निकाला जा सकें जिसमे मल्हार से कटहा होते हुए टांगर भरारी भुतहा बोहारडीह रोड़ और चिल्हाटी से लोहर्सी बोहरडीह पहुंच मार्ग शामिल हैँ ऐसा ही हाल सोनसरी से सोन बसंतपुर मकुन्दपुर उदईबंद रोड़ भी शामिल हैँ जिसकी हालात दयनीय हैँ अधिकारीयों की मानें तो क्षेत्र में अभी कई सड़को का कार्य किया जाएगा और धीरे धीरे सभी सड़क कों बनाया जाएगा अभी पहले रोड़ का निर्माण शुरू किया गया हैँ।

Related Articles

Back to top button