छत्तीसगढ़

CG – जेल गार्ड की निगरानी में था आरोपी, अस्पताल में इलाज के दौरान सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फरार हुआ कैदी, पुलिस अधीक्षक ने इश्तिहार किया जारी, सूचना देने की अपील…

इलाज के दौरान जेल गार्ड की अभिरक्षा से फरार हुआ बंदी

आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक ने इश्तिहार जारी कर की सूचना देने की अपील।

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस एक फरार कैदी ललित रात्रे की तलाश में जुटी है, जो 22 दिसंबर 2022 को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जेल गार्ड की अभिरक्षा से भाग निकला था। वह रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र का निवासी है और उसकी उम्र 33 वर्ष है। उसकी पहचान के लिए बाएँ हाथ की कलाई पर “ललित कुमार” गोदना विशेष निशान है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर इस आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत सूचित करें। जानकारी देने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष 07752-228504, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 07752-223330 और थाना प्रभारी तारबाहर 94791-93020 से संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button