छत्तीसगढ़

CG जेलर सस्पेंड : जेल के बाहर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई,जेलर सस्पेंड,जानिए क्या था पूरा मामला..

सक्ती। जेल के बाहर मारपीट करने के मामले में सक्ती उपजेल के जेलर को निलंबित कर दिया गया है। जेल के बाहर हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद जेल मुख्यालय ने आदेश जारी कर जेलर को निलंबित कर दिया है।

बता दे कि 2 दिन पहले उपजेल सक्ती में तीजराम चौहान नाम का व्यक्ति जेल में किसी से मुलाकात करने पहुंचा था। मिली जानकारी के अनुसार तीजराम चौहान पूर्व में कुछ दिनों पहले ही किसी मामले से जेल से रिहा हुआ था। वह डकैती के जुर्म में जेल में बंद कैदी से मिलने पहुंचा था। पर उसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई।

वही कुछ लोगों को उनके रिश्तेदारों से वीआईपी मुलाकात जेल प्रशासन द्वारा करवाई जा रही थी। तीजराम चौहान ने इसका विरोध किया जिस पर जेल कर्मी भड़क गए। उन्होंने जेलर के साथ मिलकर जेल के गेट पर तीजराम की पिटाई कर दी।

जेल परिसर में गेट के बाहर हुए मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जेलर सतीश चंद्र भार्गव अन्य जेल कर्मियों के साथ मिलकर तीज़राम की पिटाई कर रहे हैं। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद जेल मुख्यालय ने इसे संज्ञान ले लिया। जिसके बाद जेल डीजी हिमांशु गुप्ता ने सक्ती जेल के जेलर सहायक जेल अधीक्षक उप जेल सक्ती सतीश चंद्र भार्गव को निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में सतीश चंद्र भार्गव का मुख्यालय हेड क्वार्टर मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं छत्तीसगढ़ अटल नगर में रायपुर रहेगा एवं निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

Related Articles

Back to top button