छत्तीसगढ़

CG – पूर्व सीएम से सौजन्य भेंट कर जैन ने की बस्तर के हालात पर चर्चा, कांग्रेसजनों में दिखा उत्साह…

पूर्व सीएम से सौजन्य भेंट कर जैन ने की बस्तर के हालात पर चर्चा, कांग्रेसजनों में दिखा उत्साह

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से रविवार शाम स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सौजन्य भेंट की। इस दौरान कांग्रेसियों ने बघेल को बुके भेंट किया।

जैन व अन्य कांग्रेसजनों ने बस्तर के हालात पर बघेल से चर्चा की। यहां के हालातों पर विस्तार से विचार- विमर्श कर उनसे बस्तर आने का आग्रह किया गया।

जैन ने नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस के तैयारी की बात कही। साथ ही, बघेल से कहा कि उनके कार्यकाल को जनता अत्यधिक याद करती है। भाजपा शासनकाल में समाज के सभी वर्गों के असंतुष्ट रहने की बात भी जैन ने कही जिसे श्री बघेल ने ध्यान से सुना। पूर्व शहर अध्यक्ष रामशंकर राव ने ईवीएम पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री से इसे कांग्रेस के द्वारा उठाने का आग्रह किया गया।

इस दौरान मत्स्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एमआर निषाद, सूर्यनाथ खरे, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजेश राय, गौरनाथ नाग, सूर्या पानी, परमजीत जसवाल, निर्मल लोढ़ा, हेमू उपाध्याय, सचिन खरे, विनोद कुकड़े, ज्योति राव, अफरोज बेगम, संदीप नवले, अमरनाथ सिंह, हरीश साहू, विक्की निषाद, संतोष सोनी, साकेत दुबे आदि मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कांग्रेसजनों में अत्यधिक उत्साह नजर आया।

Related Articles

Back to top button