जनता कांग्रेस जे पार्टी के बस्तर संभाग अध्यक्ष, उपध्यक्ष, संघठन मंत्री बीजापुर पहुचे, 9 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सोपे ज्ञापन।
मोदी सरकार, राज्य के साय सरकार के कुशासन की खुली पोल, प्रशासन को आगे कर, आक्रोशित जनता को धरना स्थल में आने से रोकना, लोकतंत्र की हत्या - नवनीत चांद
बीजापुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी निर्धारित दौरे कार्यक्रम के अनुसार आज प्रदेश पदाधिकारियों,संभागीय अध्यक्ष नवनीत चांद एवं संभागीय व जिले के पदाधिकारीयों के साथ बीजापुर पहुंची।पार्टी ने राज्यपाल महोदय के नाम चुनाव से पहले बीजापुर जिले की जनता की मांगों को सामने रखते हुए 9 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा।
जारी विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पार्टी पंचायत व नगर पालिका चुनाव से पहले बीजापुर जिले की जनता को से जुड़ी निम्न समस्याओं को लेकर अपनी मांग और सामने रखती है जिसमें विकास के नाम पर बीजापुर जिले में चल रहे अत्याचारों व फर्जी गिरफ्तारों को रोकने की मांग, घोषणा पत्र के अनुसार धान समर्थन मूल्य 3100 की मांग वह वर्तमान में दे रहे 2300 का विरोध, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व अपराधीक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग।
स्थानीय भर्ती व बेरोजगारी भत्ता देने सहित वृद्धा पेंशन कई वर्षों से पालिकाओं में 500 तो कहीं 350 दिया जा रहा है जिसे पड़ोसी अन्य तेलंगाना आंध्र प्रदेश की भांति बढ़ाए जाने की मांग ,नगर पालिका में पानी की व्यवस्थाओं को सुधारने सहित सीसी सड़क निर्माण की मांग बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र की नया बस स्टैंड पीछे पहाड़ों में अवैध कटाई व अवध तरीके से शासकीय जमीनों को बेचने वालों पर कार्यवाही करने व कब्जा रोकने की मांग।
नगर पालिक क्षेत्र में बसावट लोगों को नगर पालिका के रिकॉर्ड में मौजूदा क्षेत्र वालों को मुफ्त में आबादी पट्टा व अन्य जमीनों को आबादी घोषित कर भूस्वामी अधिकार पट्टा की मांग ,शिक्षा क्षेत्र में सुधार के साथ मासूम आदिवासी पांडू मांडवी को धान मिसाई करते वक्त घर में पकड़ कर हत्या किया गया इस तरह के ग्रामीणों का आरोप को लेकर निष्पक्ष दोषियों पर जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग , जो गिरफ्तारी हुई है।
उसे बिना शर्त रिहा करने सहित नया पुलिस कैंप स्थापित कर ग्रामीणों को बेवजह परेशान करना बंद करने पांचवी अनुसूचित क्षेत्र पेसा कानून के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के पहले पंचायत की अनुमति लेने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बसे लोगों को पट्टा दिए जाने तथा खेती किसानी के समय अंधाधुंध फायरिंग जैसे घटनाओं पर रोक लगाने जैसे मांगों को लेकर उक्त नाम में ज्ञापन सोपा गया है।
इस दौरान, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश उपाध्यक्ष टांकेश्वर भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ झा, बीजापुर जिला अध्यक्ष गुड्डू कोरसा, चनु कोड़ियाम, चलयाम आँगणपल्ली, गुलशन भंडारी, संतोष सिंह, अशोक उरसा, रमेश यमला आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।