छत्तीसगढ़
CG – जवान शहीद BREAKING : छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद, SP ने की पुष्टि….

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नक्सली मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद हो गए है, बीजापुर के डीआरजी जवान रमेश हेमलता और ओरछा के डीआरजी जवान खोटलू राम कोर्राम शहीद हो गए है। एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।