CG- 18 नक्सली ढेर-एक जवान शहीद : पुलिस-नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,18 नक्सली ढेर, डीआरजी का जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी…..

बीजापुर। नक्सल मुठभेड़ से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 18 नक्सलियों को मार गिराया है, वहीं डीआरजी (DRG) का एक जवान शहीद हो गया है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी मिला है।
मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। इसके अलावा, मुठभेड़ स्थल से AK-47, SLR सहित अन्य अत्याधुनिक हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया।
एक जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी
इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि जंगल में अभी भी कुछ नक्सली छिपे हो सकते हैं।
बस्तर आईजी ने की पुष्टि
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियान अभी भी जारी है और इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा।
क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गंगालूर और आसपास के गांवों में भी पुलिस सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है ताकि कोई नक्सली भागने में कामयाब न हो सके।
लगातार हो रही नक्सलियों पर कार्रवाई
बीते कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर शिकंजा कसते हुए कई बड़े ऑपरेशन अंजाम दिए हैं। बीजापुर और दंतेवाड़ा के जंगलों में लगातार अभियान चलाकर नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसी जा रही है।
“