CG Job अलर्ट : युवाओं के लिए शानदार मौका, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखें डिटेल….

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़, दंतेवाड़ा के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दोनों जिलों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन रखा गया है।
रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प, 128 पदों पर होगी भर्ती
निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 20 मार्च 2025 को समय प्रात: 10.30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जिला रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें रिक्त विभिन्न 128 पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.अदानी पावर लिमिटेड छोटे भंडार रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप के 9 पद, मे.मां मंगला इस्पात प्रा.लि. रायगढ़ में सीनियर फिटर (मैके.), वेल्डर एंड कटर, आरएमपी ऑपरेटर, शिफ्ट इंचार्ज (मैकेनिकल), इलेक्ट्रिशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं कुक, मे.गोयल मोटोकॉर्प प्रा.लि.रायगढ़ में सेल्स हेड, एचआरए मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, एकाउंस मैनेजर, मार्केटिंग एंड इंस्टीट्यूशन मैनेजर, सेल्स टीम लीडर, ओल्ड कार एक्सचेंज मैनेजर, सेल्स कन्सल्टेंट, वर्कशॉप फ्लोर मैनेजर, वारंटी मैनेजर, मैकेनिक असिस्टेंट मैकेनिक, सर्विस एडवाईजर, कार ड्राईवर, मे.वेक्टर फायनेंस प्रा.लि.में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर (सीआरओ) एवं प्रोजेक्टर मैनेजर तथा मे.टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेंस प्रा.लिमि.रायपुर में सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद रिक्त है।
उत्तर बस्तर कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प
एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोड़ेजुंगा कांकेर में 21 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 300 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 170 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 25, क्लीनिंग स्टॉफ के 50, कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 50 और जेंटस ब्यूटीशियन के 05 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।
गीदम में आंगनवाड़ी भर्ती
एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम दंतेवाड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की रिक्त पद की पूर्ति हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र फरसपाल कोटवारपारा, समलूर स्कूलपारा, मुण्डेर तराईपारा के पद रिक्त है।
इस हेतु संबंधित क्षेत्र से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 17 मार्च से 31 मार्च तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर महिला एवं बाल विकास विभाग गीदम जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में सम्पर्क कर सकते है।