छत्तीसगढ़

CG JOB ALERT : युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, इस तारीख को लगेगा जॉब फेयर, देखें डिटेल….

रायपुर। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ना चाहिए। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जॉब फेयर 18 से 20 फरवरी 2025 तक कलेक्टोरेट के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के 5वें तल पर सुबह 11.00 बजे से 03.00 बजे तक आयोजित होगा।

इस अवसर पर निजी क्षेत्र के नियोजक टेक्नोटॉस्क बी.पी.ओ. रायपुर द्वारा न्यूनतम 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाएगी। 500 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें सी.एस.ए. के पद शामिल हैं। चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 11,750/- से 19,000/- तक वेतनमान दिया जाएगा।

इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि और स्थल पर अपने बॉयोडाटा, आधार कार्ड, एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होने का कष्ट करेंगे। इस जॉब फेयर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button