CG Job
कवर्धा: पोषण पुनर्वास केन्द्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्रों में स्टाफ नर्स-एनआरसी, पोषण परामर्शदाता, फीडिंग डेमोंस्ट्रेटर-एनआरसी, अटेंडेंट-एनआरसी, कुक कम केयर टेकर-एनआरसी के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती के लिए इच्छुक पात्र योग्यताधारी उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम के नाम से 03 अक्टूबर 2024 को सायं 05ः30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह नियुक्ति उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी। विज्ञापित पद हेतु केवल छ.ग. के मूल निवासी पात्र होंगे। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।
उपरोक्त पदो पर आवेदन के समय मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल / संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता, अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व पंजीयन की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न करें। समस्त पदों के चयन में केन्द्र व राज्य सरकार के उपक्रम / शासकीय/अर्द्धशासकीय पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव ही मान्य किया जायेगा। निजी संस्था का अनुभव मान्य नही होगा।
विज्ञापित पदों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप व उक्त पदों की भर्ती के संबंध में सामान्य शर्तें व दिशानिर्देश जिले की वेबसाइट http://kawardha.gov.in में देखी व डाउनलोड की जा सकेगी। विलम्ब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जायेगा। ई-मेल से भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
आवेदक एक से अधिक पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं किन्तु पृथक-पृथक आवदेन पत्र भरना होगा एवं अलग-अलग लिफाफों में आवेदित पदनाम सहित प्रस्तुत किया जाना होगा। एक लिफाफा में 2 या अधिक आवेदन पाये जाने पर 1 को ही मान्य किया जावेगा, जिसके लिये अभ्यार्थी द्वारा किया कोई दावा मान्य नहीं होगा। संविदा भर्ती के लिये न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। (अ.जा. तथा अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी)। आयु की गणना विज्ञापन वर्ष के दिनांक 01 जनवरी 2024 से की जावेगी।