छत्तीसगढ़

CG-पत्रकार को जान से मारने की मिली धमकी, वन विभाग के अधिकारी गिरफ्तार…


छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वन चौकी पर वाहनों से कथित अवैध वसूली की खबर देने वाले एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में रविवार को एक वन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीतानदी वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के पत्रकार संदीप शुक्ला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया…

पिछले दिनों धमतरी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध वसूली का खेल चल रहा था, जिसमें वाहन चालकों से बिना पावती या रसीद के 20 से 50 रुपए तक की वसूली की जा रही थी जिस पर पत्रकार संदीप शुक्ला ने बोराई चेक पोस्ट में अवैध वसूली का किया था भंडाफोड़…

अधिकारी नरेश चंद्र देवनाग ने गुस्से में आकर पत्रकार संदीप शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी थी…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है… अब पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button