CG – ज्वाला बंजारे ने किया वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत वितरित किए पौधे डंगनिया में गूंजा हरियाली का संकल्प पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी के ग्राम पंचायत डंगनिया में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए दिनांक 05 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण महाअभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान में जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने हाथों से पौधारोपण कर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की।
कार्यक्रम का उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण,घटते जलस्तर और वैश्विक तापमान जैसी समस्याओं के समाधान हेतु जन-जागरूकता फैलाना तथा अधिकाधिक पौधारोपण को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर ग्रामीणजन,पंचायत प्रतिनिधि,स्कूली छात्र-छात्राएं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “वृक्ष ही जीवन हैं। एक पेड़ लगाने से न केवल हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु दे सकते हैं,बल्कि जल,मिट्टी और जीवों के संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व है कि हम पर्यावरण को बचाएं और हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।”
इस अवसर पर ज्वाला बंजारे द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को निशुल्क पौधे वितरित किए गए,ताकि वे अपने घरों व खेतों में वृक्षारोपण कर इस अभियान को और अधिक प्रभावी बना सकें। पौधा वितरण के साथ-साथ उन्होंने लोगों को यह संकल्प भी दिलाया कि वे लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करेंगे।
इस अभियान के तहत नीम,पीपल,आम,गुलमोहर और अन्य छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हरप्रसाद भारते, सचिव लखेश्वरी साहू,रोजगार सहायक संजय बंजारे,आवास मित्र इशुराज,तथा पंचगण क्रांति सोनी,शशि टंडन उपस्थित रहे।
साथ ही गांव के सक्रिय नागरिक समारू बंजारे,उत्तरा बंजारे और आलोक टंडन भी इस अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और जिम्मेदारी का परिचय दिए।
ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच उपसरपंच व पंचों ने जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे के इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना की और कहा कि उनके मार्गदर्शन में गांव में जन-जागरूकता अभियान को नई दिशा मिल रही है।
कार्यक्रम का समापन वृक्षों की महत्ता पर आधारित सामूहिक नारा लगाकर और “हर घर एक पेड़” के संकल्प के साथ किया गया।